स्वतंत्रता दिवस एवं स्वच्छ भारत पखवाड़ा कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम 8ः30 पर किया गया। तत्पष्चात श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वाधीनता दिवस का कार्यक्रम मनाते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ रितेष व्यास ने महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ वृक्षारोपण का संदेष दिया। छात्राओं ने सुन्दर देष भक्ति गीत एवं नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। राष्ट्रीय सेवा और राष्ट्रीयता की भावना से जीवन जीने की प्रेरणा डाॅ श्यामा पुरोहित ने दी।
काॅलेज व्याख्याता श्री ब्रह्मदŸा व्यास ने छात्राओं को वर्तमान युग में अपने कार्य को ईमानदारी से करते हुए स्वतंत्र भारत को विकसित करने का आह्वान किया। श्री सोमनाथ जोषी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता बनाये रखने के लिये सर्वप्रथम अपने कार्यक्षेत्र और अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिये प्रयासरत रहना पड़ेगा।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ बलदेव व्यास ने किया तथा समस्त व्याख्याता एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।