छात्राओं ने फहराया परचम
By college management Published Dr. Ritesh Vyas, Oct Programms, SNGC News
महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में पावर लिफ्टिंग, वैट लिफ्टिंग में मुस्कान वत्सस और स्वीमिंग और जिम्नास्टिक में रिदम पटवा ने अपना परचम फहराया। जिसमें मुस्कान वत्सस ने वैट लिफ्टिंग में स्वर्णपदक तथा पावर लिफ्टिंग में रजत पदक प्राप्त किया। इसी क्रम में रिदम पटवा ने भी तैराकी तथा जिम्नास्टिक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। दोनों छात्राओं का अन्तर विष्वविद्यालय प्रतियोगिता टीम में चयन हो गया।
महाविद्यालय परिवार द्वारा इनका उत्साह पूर्वक अभिनन्दन किया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. रितेष व्यास ने छात्राओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्षन की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी निरन्तर ऐसे प्रदर्षन करने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय निदेषिका डाॅ. श्यामा पुरोहित ने छात्राओं द्वारा षिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में जुड़ने एवं सफलता प्राप्त करने को समाज तथा राष्ट्र के लिए गौरवपूर्ण बताया अन्य छात्राओं को भी सहषैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।