सफलता का कोई शार्टकट नहीं

सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में 23 सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत श्रीमती रूबी स्वामी ने की। उन्होने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देष्य ’’हाथ धोने की आदत को बढ़ावा देने व इससे होने वाले लाभ’’ के बारे में बताया। उन्होने कहा ये हमारे दैनिक जीवन का एक अंग है और इसके प्रति हमें गम्भीर रहना चाहिए। 70 प्रतिषत बिमारियाँ हाथ न धोने की वजह से होती है इसलिए सदैव इसके प्रति सजग रहे।
मुख्य वक्ता एस.बी.आई. की पीण्ओं. सुश्री आस्था व्यास थी। उन्होने प्रतियोगी परिक्षाओं में सफल होने के गुर सिखाए। छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि 7,8,9,10 की एन.सी.ई.आर.टी. की किताबों को पढ़ने की आदत डाले। यही हमारी सफलता की नींव है। उन्होने बैंक/आर.ए.एस./एस.एस.सी. की परीक्षाओं की तैयारी कैसे करे तथा किन साधनों से करें विस्तृत चर्चा की। छात्राओं ने भी अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए उनसे काफी चर्चा की। उन्होने ग्रुप डिस्कषन, अंग्रेजी ग्रामर तथा सामन्य ज्ञान में अभिवृद्धि के सरल तरीके बताए। कार्यक्रम में एन.एस.एस. प्रभारी डाॅ. श्यामा पुरोहित ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देष्य बताते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से हम व्यक्तित विकास कर सकते है। हमें राष्ट्र सेवा का अवसर अगर विद्यार्थी जीवन में मिलना है तो एन.एस.एस. उसका बेहतर माध्यम है। अंत में प्राचार्य डाॅ. रीतेष व्यास ने आस्था व्यास का आभार जताया तथा जीवन में सदैव प्रयत्न करते रहने वाले को ही सफलता मिलती है इस ओर ध्यान दिलाया। उन्होनें कहा कि विद्यार्थी जीवन चंदन की तरह है जिस प्रकार चंदन की लकड़ी को पत्थर की षिला पर घिसने से उसमें से सुगन्धित चंदन की प्राप्ति होती है उसी प्रकार हम जितना अपने विद्यार्थी जीवन को ज्ञान रूपी षिला पर घिसेगें उतना ही सफलता रूपी चंदन की प्राप्ति होगी और सम्पूर्ण वातावरण में सफलता की सुगंध व सादगी आएगी। इस कारण हमें इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम में श्री सोमनाथ जोषी, श्री ब्रह्मदत्त व्यास, डाॅ. बलदेव व्यास, श्वेता गहलोत, श्रीमती सुषमा भी उपस्थित रहे।