गीता प्रतियोगिता-2017

सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देष्य से परम श्रद्धेय श्री स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज के संरक्षण में आज दिनांक
19.09.2017 को प्रातः 11 से 12 बजे तक 23 वीं गीता प्रतियोगिता लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत महाविद्यालय की समस्त छात्राओं ने भाग लिया। इसमें डाॅ. बलदेव व्यास द्वारा जानकारी दी गई की इस परीक्षा के अन्तर्गत विद्यार्थी द्वारा 60 अंक प्राप्त करने पर ही वह पुरस्कार का अधिकारी होगा एवं महाविद्यालय में प्रत्येक कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 10 प्रतिषत विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
परीक्षा पष्चात् महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. रीतेष व्यास ने छात्राओं को गीता जैसे महान ग्रंथ की महत्ता को बताते हुए ऐसे पवित्र कार्यों में समय समय पर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया एवं यह जानकारी दी की आगमी माह में दिनांक 12 नवम्बर 2017, रविवार को श्री लालेष्वर महादेव मंदिर षिवमठ, षिवबाड़ी, बीकानेर में गीता श्लोक स्मरण परीक्षा-2017 का आयोजन रखा गया है जिसकी आवेदन की अन्तिम तिथि 30.10.2017 है। जिसमें भी महाविद्यालय की अधिकांष छात्राएँ भाग ने रही।