Director's Desk-

Dr. Shyama Purohit

माँ शारदा के मंदिर में सद्बुद्धि, आत्मानुशासन एवं स्वावलंबन के भावों से पूरित होकर हम सभी अपने नियत कत्र्तव्य पथ पर अग्रसर होते हुए विकास के नवीन आयामों को स्पर्श कर पायें यही कामना लेकर महाविद्यालय निरंतर विकास कर रहा है। महाविद्यालय परिवार का प्रत्येक सदस्य इसी आदर्श को अपनाकर अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करे यही हमारी कामना है । महाविद्यालय से जुड़ा हर व्यक्ति अपनी सुन्दर कल्पनाओं को आकार दे पाये। ऐसा माहौल एवं सुविधायें उपलब्ध करवाने हेतु हम प्रतिपल प्र्रतिबद्ध हैं। संसार में विराजित संपूर्ण ऊर्जावान शक्तियां हमें शक्ति प्रदान करे।

-डाॅ श्यामा पुरोहित
(निदेशिका)