स्वच्छता पखवाड़ा मनाया

सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने खूब पसीना बहाया। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. श्यामा पुरोहित के नेतृत्व के छात्राओं ने ध्वजारोहण स्थल की सफाई की। डाॅ. श्यामा पुरोहित ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम यदि अपनी जन्म-भूमि के प्रति आदर व समर्पण का भाव रखेगे तभी देष स्वच्छ बनेगा। प्राचार्य डाॅ. रितेष व्यास ने भी छात्राओं के इस कार्य की सराहना की और कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर आप द्वारा किया गया यह कार्य हमें उत्साह प्रदान करता है। इस स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में सभी व्याख्याताओं एवं कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।